PC: Canva
एलोवेरा की पत्तियों से भी नया पौधा तैयार किया जा सकता है. एक बार लगाया और फिर सालों तक बार-बार उगाइए.
गुड़हल की टहनी को तिरछा काटकर दूसरे गमले में लगाइए. मानसून में ये तेजी से जड़ पकड़ लेता है.
लहसुन की एक-एक कली को मिट्टी में दबा दें और कुछ ही दिनों में हरे पत्तों के साथ नया प्लांट उग आएगा.
पुदीने की टहनी को मिट्टी में जगह-जगह लगाएं. ये खुद जड़ें बनाता है और कुछ ही समय में पूरा बेड कवर कर लेता है.
जिस अदरक में कली हो, उसे मिट्टी में दबाएं और थोड़ा नमी बनाए रखें. कुछ दिनों में नया पौधा दिखने लगेगा.
मनी प्लांट की टहनी को पानी में रखें या सीधे गमले में लगाएं. ये बहुत जल्दी ग्रो करता है और घर की शोभा भी बढ़ाता है.
ब्रायोफिलम की पत्तियों के किनारों से खुद ही नए पौधे बनने लगते हैं. इसे 'जिंदगी का पौधा' भी कहा जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.