Photo Credit: Canva
रविवार को तुलसी में पानी देना निषिद्ध है. मान्यता है कि इस दिन तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.
रविवार को जल चढ़ाने से तुलसी का व्रत टूट जाता है, जिससे धार्मिक दृष्टि से इसे अशुभ माना गया है.
व्रत टूटने का नकारात्मक प्रभाव घर पर पड़ सकता है, इसी कारण से इस परहेज का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है.
रविवार को पानी देने की जगह तुलसी के सामने दीपक जलाना शुभ माना जाता है. इससे आपकी श्रद्धा भी पूर्ण मानी जाती है.
एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाया जाता, क्योंकि यह दिन भगवान विष्णु का उपवास दिवस माना जाता है.
चंद्र ग्रहण के दौरान भी तुलसी को पानी देना वर्जित है, इस दिन सिर्फ पूजा-अर्चना ही की जाती है.
मंगलवार को भी तुलसी पर जल चढ़ाना शुभ नहीं माना जाता, लेकिन दीपक जलाकर आप आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.