अगर आप होम गार्डनिंग पसंद करते हैं तो पाइनएप्पल उगाना आपके लिए परफेक्ट प्रोजेक्ट है. 

Photo Credit: Canva

सही कटिंग, सही मिट्टी और रोशनी मिले तो यह पौधा घर पर भी खूब बढ़ता है और बेहतरीन फल देता है.

हरे और स्वस्थ पत्तों वाला पाइनएप्पल टॉपर ही पौधे के लिए सबसे बेहतर रहता है.

कटे हुए टॉपर को 1–2 दिन गर्म, हवादार जगह पर रखें ताकि सड़न का खतरा कम हो सके.

टॉपर का निचला हिस्सा पानी में डुबोकर रखें और हर कुछ दिनों में पानी बदलते रहें.

1–2 महीने में जड़ें दिखने लगें तो इसे अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी वाले गमले में लगाएं.

पोटिंग मिक्स, रेत, पर्लाइट औक ऑर्किड बर्क का मिक्स पाइनएप्पल के लिए परफेक्ट है.

दिन में कम से कम 7 घंटे की धूप और 20°C से ज्यादा तापमान में पौधा तेजी से बढ़ता है.

हर दो हफ्ते में हल्का लिक्विड फर्टिलाइजर दें. फल आने में लगभग 2 साल लगते हैं, पर स्वाद बेहतरीन होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये 3 विदेशी बकरियां किसानों को कर रही मालामाल, जानें!