Photo Credit: Canva
कई बार गाय या भैंस के थन बाहर से बिल्कुल ठीक लगते हैं, लेकिन दूध उत्पादन में कमी आ जाती है.
ऐसी स्थिति में यह लक्षण रहित थनैला हो सकता है. यह बीमारी दिखने में सामान्य होती है.
लेकिन पशु के स्वास्थ्य और दूध की गुणवत्ता पर गंभीर असर डालती है.
लक्षण रहित थनैला बीमारी में सबसे पहली दिक्कत यही आती है कि बाहर से थन बिलकुल सामान्य दिखते हैं.
थन में कोई सूजन नहीं होती, न ही कोई घाव या लालिमा. ऐसे में पशुपालक इसे पहचान नहीं पाते.
लेकिन अगर आपकी गाय या भैंस का दूध उत्पादन अचानक कम हो गया हो, तो यह एक संकेत हो सकता है.
इस रोग से बचाने के लिए हर बार दूध दुहने से पहले और बाद में थन को साफ करें.
दूध दुहने वाले हाथों और बर्तनों को साफ-सुथरा रखें और पशु के रहने की जगह को सूखा और साफ रखें.
समय-समय पर पशु चिकित्सक से थनों की जांच कराएं और संक्रमित थनों से निकला दूध बाकी दूध में न मिलाएं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.