PC: Canva
कैक्टस के नुकीले कांटे घर में बुरी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं
ऐसा माना जाता है कि कैक्टस रखने से परिवार में कलह, चिंता और तनाव बढ़ सकता है
वास्तु के अनुसार घर में कांटेदार पौधे सुख-शांति भंग कर सकते हैं
अगर घर में कैक्टस लगाना चाहते हैं, तो इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में खिड़की के पास या बाहर रखें
सही दिशा में रखने के बाद इसे दूध और पानी से नियमित रूप से सींचना चाहिए ताकि घर की परेशानियां कम हो सकें
कैक्टस दिखने में भले सुंदर लगे, लेकिन दिशा और वास्तु नियमों का पालन न किया जाए तो यह हानिकारक हो सकता है
सही दिशा, रोशनी और देखभाल के साथ रखा गया कैक्टस पौधा आपके घर के लिए सुरक्षात्मक ढाल भी बन सकता है
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.