PC: Canva
गंदा या बरसात का रुका हुआ पानी बकरियों के लिए खतरनाक हो सकता है. उन्हें हमेशा ताजा और उबला हुआ पानी ही दें.
बकरियों को ऐसा चारा न खिलाएं जो गीला, सड़ा या बदबूदार हो. सिर्फ हरा व सूखा, साफ चारा ही दें.
अगर बकरी को दस्त हो जाए तो इसे नजरअंदाज ना करें. तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें और दवा की सही डोज दें.
बकरियों का बाड़ा सूखा और साफ होना चाहिए. गंदगी में रहने से संक्रमण का खतरा बढ़ता है.
बकरियों को प्रोटीन और मिनरल युक्त आहार दें ताकि उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे.
हर 2-3 महीने पर बकरियों की हेल्थ चेकअप कराएं ताकि किसी बीमारी की शुरुआत में ही उसका पता लग सके.
बकरियों को लगातार गीली जगहों में रखने से उन्हें पेट व त्वचा संबंधी बीमारियां हो सकती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.