PC: Canva
गमले में साफ और चिकनी मिट्टी भरें. कमल के बीज या कंद को मिट्टी में 2-3 इंच गहराई में रोपें ताकि वो मजबूती से जमे रहें.
गमले को पानी से इस तरह भरें कि बीज या कंद पूरी तरह डूब जाएं. पानी हमेशा साफ और स्थिर होना चाहिए.
कमल को अच्छी धूप पसंद है. गमले को ऐसी जगह रखें जहां हर दिन कम से कम 4-6 घंटे की सीधी सूर्य की रोशनी मिल सके.
हर हफ्ते पानी बदलें और सड़े हुए पत्तों, फूलों को निकाल दें. इससे पौधा स्वस्थ बना रहेगा और फंगस से भी बचाव होगा.
कमल के पौधे को महीने में एक बार ऑर्गेनिक खाद दें. इससे पौधे की वृद्धि तेज होगी और फूल ज्यादा खिलेंगे.
अगर पत्तों पर दाग या कीड़े नजर आएं, तो नेचुरल कीटनाशक या नीम का तेल छिड़कें. इससे पौधा सुरक्षित रहेगा.
कमल का पौधा धीरे-धीरे बढ़ता है, लेकिन जब इसमें फूल आता है तो उसकी खूबसूरती मन मोह लेती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.