PC: Canva
गर्भ के पहले दो महीनों में बकरी को सामान्य आहार दिया जा सकता है, लेकिन साफ पानी और हल्का पोषण जरूर दें.
गर्भ के अंतिम चरण में बच्चे की ग्रोथ तेज होती है, इस दौरान पौष्टिक हरा चारा, भूसा और दाने का संतुलन जरूरी है.
प्रसव से 4–5 दिन पहले बकरी को रोज 300–400 ग्राम अतिरिक्त दाना देने से डिलीवरी आसान होती है.
गर्भवती बकरी को हरा चारा, सूखा भूसा, दाने (जैसे मक्का, चना) और मिनरल मिक्सचर जरूर दें.
बकरी के स्वास्थ्य और पाचन के लिए ताजे और स्वच्छ पानी की नियमित उपलब्धता बेहद जरूरी है.
कम पोषण वाली बकरी न गर्भ धारण कर पाती है, न ही बच्चा ठीक से बड़ा होता है. इसलिए शुरुआत से ही सेहत पर ध्यान दें.
अच्छा आहार देने से बकरी की डिलीवरी के बाद रिकवरी जल्दी होती है और वह जल्द ही दूध देने लगती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.