Photo Credit: Canva
खासकर कुछ नस्लों की बकरियां इतनी ज्यादा दूध देती हैं कि कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में कई उच्च नस्ल की बकरियां पाई जाती हैं.
सिरोही, जखराना, बीटल, बरबरी, तोतापरी, जमनापारी, मेहसाणा और सुरती बकरियां दूध उत्पादन के लिए जानी जाती हैं.
आमतौर पर ये नस्लें 750 ग्राम से लेकर 1.5 लीटर तक दूध दे सकती हैं.
इन सभी में बीटल बकरी बाकी नस्लों से ज्यादा दूध देती है. ये एक दिन में लगभग 5 लीटर तक.
इसकी कीमत लगभग 20 से 25 हजार रुपये तक होती है, जो निवेश के लिहाज से फायदेमंद है.
यह नस्ल पंजाब की मानी जाती है और भारत की सबसे लोकप्रिय डेयरी बकरी कही जाती है.
सही नस्ल और देखभाल से बकरी पालन कम खर्च में लगातार आमदनी का स्रोत बन सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.