आजकल रूम फ्रेशनर महंगे और रसायनयुक्त होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं. 

Photo Credit: Canva

ऐसे में घर में मधुकामिनी का पौधा लगाना सबसे बेहतर प्राकृतिक विकल्प साबित हो रहा है.

मधुकामिनी का पौधा पूरे दिन और रात घर में प्राकृतिक खुशबू फैलाता है, जिससे कमरे हमेशा ताजी महक से भरे रहते हैं.

इसमें कोई रसायन नहीं होता, इसलिए बच्चे और बुजुर्ग भी इसे बिना किसी चिंता के अपने घर में रख सकते हैं.

पौधा ज्यादा धूप या पानी मांगता नहीं है. हल्का पानी और सामान्य मिट्टी के साथ यह लंबे समय तक हरा-भरा रहता है.

इसके सुंदर फूल घर की सजावट को आकर्षक बनाते हैं और कमरे में प्राकृतिक रंग और सौंदर्य जोड़ते हैं.

मधुकमिनी को कमरे, बालकनी या आंगन किसी भी जगह पर लगाया जा सकता है.

त्योहार या रोजमर्रा में महंगे और रसायनयुक्त रूम फ्रेशनर की बजाय इसे लगाना किफायती और सुरक्षित विकल्प है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सुबह या शाम, पौधों को कब दें पानी?