पौधों को सही समय पर पानी देना उनकी सेहत और विकास के लिए बहुत जरूरी है. 

Photo Credit: Canva

सही समय और तरीका अपनाने से पौधे हरे-भरे, मजबूत और लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं.

पौधों को पानी देना सिर्फ रोजाना जरूरी नहीं, बल्कि सही समय पर देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.

सबसे सही समय सुबह होता है, जब सूरज थोड़ी देर पहले उग चुका हो.

सुबह का तापमान कम होता है, जिससे मिट्टी धीरे-धीरे पानी सोखती है और जड़ों तक पहुँचता है.

सुबह पानी देने से पौधों की जड़ें पूरी तरह पोषण ले पाती हैं और उनका विकास बेहतर होता है.

यह समय पत्तियों और मिट्टी के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि नमी लंबे समय तक बनी रहती है.

शाम को पानी देने से मिट्टी में पानी अधिक समय तक जमा रह जाता है, जिससे जड़ें खराब हो सकती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: Chhath 2025: दूध या जल किससे दें अर्घ्य? जानें