PC: Canva
प्लेग और चेचक से बचने के लिए समय पर टीकाकरण जरूरी है. ये सरकारी पशु केंद्रों पर मुफ्त या बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हैं.
अगर किसी बकरी में बीमारी के संकेत दिखें, तो उसे बाकी बकरियों से तुरंत अलग करें और डॉक्टर से संपर्क करें.
सही पोषण से बकरियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, जिससे बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ती है.
बाड़े को साफ, सूखा और हवादार बनाए रखें. कीचड़ और नमी से संक्रमण फैलता है, इसलिए साफ-सफाई में कोताही न करें.
बरसात और सर्दियों में संक्रमण का खतरा अधिक होता है. ऐसे में बकरियों को ठंडी हवा और बारिश से बचाना बेहद जरूरी है.
बाड़ा ऐसा बनाएं जो बारिश और तेज हवा से बचा सके. धूप और हवा का भी उचित प्रवाह बना रहना चाहिए.
बकरियों की बेहतर देखभाल के लिए समय-समय पर नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करते रहें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.