Photo Credit: Canva
जन्म से लेकर रोज की देखभाल तक, कुछ जरूरी कदम अपनाकर पशुपालक भारी नुकसान से बच सकते हैं.
मेमने के मुंह और नाक पर लगी झिल्लियां साफ न करने पर उसे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.
जन्म के तुरंत बाद झिल्ली हटाकर बच्चे को सुखाना उसकी पहली और सबसे जरूरी सुरक्षा है.
खीस बकरी के बच्चे की इम्युनिटी का पहला कवच है. इसमें मौजूद एंटीबॉडीज बच्चे को संक्रमणों से बचाती हैं.
सर्द हवाएं मेमनों के लिए जानलेवा हो सकती हैं. बाड़े को बोरी, मोटे कपड़े या पन्नी से ढक दें.
मेमने का शरीर ठंडी जमीन से जल्दी तापमान खो देता है. पुआल, भूसा या बोरी का बिछावन तापमान बनाए रखता है.
सर्दियों में मेमनों में निमोनिया तेजी से फैलता है. ठंड लगना, कंपकंपी, बुखार और बलगम इसके लक्षण हैं.
मेमनों को हमेशा उनके वजन का सिर्फ 10% भोजन ही दें. अधिक खाना पाचन बिगाड़ देता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.