Photo Credit: Canva
लेकिन रामा और श्यामा तुलसी में अंतर जानना जरूरी है ताकि सही विकल्प चुना जा सके.
सनातन परंपरा में तुलसी को मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रिय मानी जाती है, इसलिए इसे घर में लगाना शुभ माना गया है.
रामा तुलसी की पत्तियां पूरी तरह हरी होती हैं और यह तुलसी पवित्रता, सौभाग्य और शांति का प्रतीक मानी जाती है.
माना जाता है कि जिस घर में रामा तुलसी होती है, वहां सकारात्मकता, खुशहाली और शांति हमेशा बनी रहती है.
श्यामा तुलसी हल्के बैंगनी या काले रंग की होती है. इसका स्वाद रामा तुलसी की तुलना में थोड़ा कम मीठा होता है.
दोनों तुलसी — रामा और श्यामा — धार्मिक रूप से समान रूप से पूजनीय हैं और दोनों को घर में लगाना शुभ माना गया है.
तुलसी का पौधा लगाने के लिए वास्तु शास्त्र उत्तर दिशा को सबसे शुभ मानता है, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
किसी भी तुलसी को घर में लगाया जा सकता है. ये मान्यताएं धार्मिक ग्रंथों और परंपराओं पर आधारित हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.