Photo Credit: Canva
सर्दियों में तालाब का तापमान 25–30°C बनाए रखें. ठंडा पानी मछलियों की भूख और ग्रोथ को रोक देता है.
रोजाना 2–3 घंटे तालाब में ताजा पानी चलाएं. यह ठंडा पानी गर्म करने और तालाब की परतों को संतुलित रखने में मदद करता है.
सर्दियों में भूख कम होने पर प्रोटीन युक्त दाना या गोलियां दें. यह मछलियों को ठंड और बीमारियों से बचाता है.
मछलियों को नियमित समय पर खाना दें. इससे उनका पाचन सही रहता है और शरीर स्वस्थ बना रहता है.
अगर मछली सुस्त दिखे, बार-बार सतह पर आए या खाना न खाए, तो यह बीमारी का संकेत है. विशेषज्ञ से तुरंत सलाह लें.
सर्दियों में तालाब की सफाई, तापमान और आहार पर ध्यान देने से किसान 1–2 लाख रुपये सालाना तक कमा सकते हैं.
तालाब में ऊपरी परत में कतला, बीच में रोहू और नीचे मृगल रखें. इससे मछलियों को सांस लेने और खाने में मदद मिलती है.
मछली की प्रजाति, मार्केट मांग और कीमत देखकर ही उत्पादन बढ़ाएं. सही चयन से मुनाफा दोगुना किया जा सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.