बकरियों को स्वस्थ और बीमारियों से दूर रखने के लिए उनका चराई और चारा देना सही तरीके से करना बेहद जरूरी है. 

PC: Canva

बकरियों को लंबे समय तक एक ही जगह पर चरने न दें, ताकि उन्हें संतुलित पोषण मिल सके.

बारिश के दौरान बकरियों को बाहर चराने न भेजें, गीली घास से बीमारियां हो सकती हैं.

केवल धूप निकलने के बाद ही बकरियों को चरने भेजें, नमी और ठंड से बचाव होता है.

बीमार बकरी को कभी भी बाहर चरने न ले जाएं, इससे उसकी हालत बिगड़ सकती है.

गर्भावस्था के अंतिम 2 हफ्तों में बकरी को चरने न भेजें, उसे आराम की जरूरत होती है.

प्रसव के बाद 2 हफ्तों तक बकरी को बाहर चरने न दें, ताकि वह जल्दी स्वस्थ हो सके.

रोजाना बकरियों को कम से कम 6–7 घंटे चरने दें, यह उनकी सेहत के लिए जरूरी है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ₹15,000 से कम में शुरू करें देसी मुर्गी पालन, यहां जानें