गांव से लेकर शहरों तक बकरी पालन आज के समय में किसानों के लिए एक बड़ा व्यवसाय बन चुका.

Photo Credit: Canva

केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी बकरी पालन को बढ़ावा दे रही हैं. किसानों को इसके लिए सब्सिडी भी दी जा रही है.

इसके बावजूद कई किसानों का कहना है कि उसे बकरी पालन के बिजनेस में मुनाफा नहीं हो रहा है. 

ऐसे में हम आपको हम बकरी की कुछ ऐसी नस्लों के बारे में बताएंगे, जिनका पालन करने पर आपको बंपर मुनाफा होगा.

इन खास नस्ल की बकरियों के पालन से किसानों को दूध और मांस दोनों से अच्छी कमाई होती है.

इन खास नस्लों में सिरोही, जमुनापारी, बरबरी और बीटल बकरियां शामिल हैं. ये बकरियां रोज 2-3 लीटर दूध देती हैं.

अगर आप बकरी पालन से दूध से कमाई करना चाहते हैं तो जमुनापारी नस्ल आपके लिए सबसे सही साबित हो सकती है. 

इसे ‘बकरियों की गाय’ कहा जाता है. यह रोज 2-3 लीटर तक दूध देती है. देश-विदेश में इसकी बहुत मांग है. 

राजस्थान, महाराष्ट्र या अन्य गर्म इलाकों में रहने वाले किसानों के लिए ओस्मानाबादी बकरी मुनाफे का बेहतरीन विकल्प है. 

बरबरी नस्ल कम जगह, कम चारा और कम लागत में ज्यादा मुनाफा देती है. छोटे आकार की यह बकरी काफी लोकप्रिय है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में पशुओं के लिए डिवर्मिंग क्यों है जरूरी?