सेहत के लिए केवल तुलसी के पत्ते ही नहीं, बल्कि इसकी भांप भी किसी चमत्कारी औषधि से कम नहीं मानी जाती है.

Author- Isha Gupta

Photo credit: Canva

तुलसी के पत्ते सेहत के लिए वरदान हैं, इसकी भाप गले की खराश और बंद नाक को ठीक करने में मदद करती है.  

खराश और बंद नाक

तुलसी की भाप से शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है. इसस शरीर की बीमारियों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है.

इम्यूनिटी

सांस से जुड़ी समस्याओं में तुलसी की भाप लेना असरदार माना जाता है. ये फेफड़ों को साफ करने में मददगार है. 

सांस की समस्या

साथ ही तुलसी की भाप बंद साइनस को खोलने और शरीर की जकड़न दूर करने के लिए एक नेचुरल उपाय मानी जाती है. 

साइनस

तुलसी की भाप लेने से चेहरे के पिंपल्स कम होते हैं. इसके साथ ही ये त्वचा ज्यादा साफ और चमकदार बनाती है.

चमकदार त्वचा

झुर्रियों को कम करने और त्वचा की ग्लोइंग बनाए रखने में तुलसी की भाप बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है.  

झुर्रियां

अगर आप माइग्रेन या सिरदर्द से परेशान रहते हैं तो ऐसे में में तुलसी की भाप आपको काफी आराम पहुंचा सकती है. 

माइग्रेन

तुलसी की भाप शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करती है, जिससे शरीर ज्यादा साफ और एनर्जेटीक महसूस करता है.

डिटॉक्स

ऐसी ही और खबरों के लिए ऊपर दिए गए लोगो पर क्लिक करें.