बकरी पालन सिर्फ रोजमर्रा की जरूरत नहीं, बल्कि कम निवेश में लाखों की कमाई का शानदार जरिया बन चुका है. 

PC: Canva

ऐसे में आप कुछ खास नस्लों की बकरी का पालन कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

जमुनापारी बकरी एक दिन में 2-3 लीटर दूध देती है. इसका मांस भी महंगा बिकता है. 

राजस्थान की सिरोही नस्ल जल्दी वजन बढ़ाती है और कम देखभाल में बढ़िया मांस देती है. 

बरबरी बकरियां आकार में छोटी लेकिन जल्दी परिपक्व होती हैं. कम चारा खाकर भी अच्छा दूध और मांस देती हैं.

सानन बकरी रोज 3-4 लीटर दूध देती है. सही देखभाल से इसे पालकर डेयरी व्यवसाय में फायदा उठाया जा सकता है.

पंजाब की बीटल बकरी रोजाना लगभग 2 लीटर दूध देती है. इसके बच्चे जल्दी वजन पकड़ते हैं.

इन नस्लों में निवेश कम है और जल्दी उत्पादन मिलता है. छोटे किसानों के लिए ये नस्लें कम खर्च में उच्च मुनाफा देती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: धान की फसल में यूरिया डालते वक्त न करें ये गलती!