पूसा तेजस गेहूं की एक ऐसी किस्म है, जो कम पानी में भी प्रति हेक्टेयर 65-75 क्विंटल तक उत्पादन देती है.

Image Source: Canva

Editor - Isha Gupta

पूसा तेजस काले और भूरे रतुआ जैसे आम रोगों के प्रति बेहद प्रतिरोधी मानी जाती है, जिससे किसानों को खर्च भी कम करना पड़ता है.

पूसा तेजस

GW 322 एक सूखा-सहनशील गेहूं किस्म है, जिसे सीमित पानी वाली भूमि में भी सफलतापूर्वक उगाया जा सकता है.

GW 322

GW 322 किस्म कम सिंचाई वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से उपयोगी है, क्योंकि यह कम जल संसाधनों में भी अच्छी फसल देती है.

कम सिंचाई

HD 4728, जिसे पूसा मालवी भी कहा जाता है, मध्य भारत की जलवायु के लिए उपयुक्त है और यह कम पानी में भी अच्छी उपज देती है.

HD 4728

HD 4728 हल्के सूखे की स्थिति में भी अनाज की गुणवत्ता को प्रभावित किए बिना अच्छी पैदावार देने में सक्षम है.

अच्छी पैदावार 

श्रीराम 11 किस्म उन किसानों के लिए उपयुक्त है, जो बुवाई देर से करते हैं, क्योंकि यह देर से बोने पर भी संतोषजनक उत्पादन देती है.

श्रीराम 11

श्रीराम 11 से प्रति एकड़ लगभग 22 क्विंटल तक गेहूं का उत्पादन संभव है और यह किस्म भी कम पानी में उगाई जा सकती है.

Source: Google

कम पानी

Next: सूखी तुलसी भी खिल उठेगी, बस करें ये 1 काम

Follow Us For More Updates