ये हैं टमाटर के बेहतरीन किस्म, 90 दिन में तैयार हो जाएगी फसल

Photo Credit: Canva

वैज्ञानिकों का कहना है कि अक्टूबर का महीना टमाटर की खेती के लिए सबसे सही समय होता है.

इस मौसम में न ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा ठंड, जिससे पौधों की ग्रोथ के लिए आदर्श माहौल बनता है.

इस समय टमाटर की पौध तेजी से बढ़ती है और फूल-फल बनने की प्रक्रिया भी सही रहती है.

 अगर किसान सही किस्म चुनें और वैज्ञानिक तरीके अपनाएं, तो कम खर्च में ज्यादा पैदावार और मुनाफा कमा सकते हैं.

अक्टूबर में किसान पूसा रूबी, अर्का विकास, अर्का रक्षित, नवीन और पूसा हाइब्रिड-1 जैसी उन्नत किस्में लगाएं.

 ये किस्में बीमारियों के प्रति ज्यादा मजबूत होती हैं और अच्छी क्वालिटी के टमाटर देती हैं.

खेत की तैयारी के लिए हल्की दोमट मिट्टी सबसे बढ़िया मानी जाती है. प्रति हेक्टेयर 20-25 टन सड़ी गोबर की खाद डालना चाहिए.

अक्टूबर में लगाई गई टमाटर की फसल 70 से 90 दिनों में पककर तैयार हो जाती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: रूम फ्रेशनर की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर पर लगा दें ये पौधा!