अगर आप घर पर सब्जियां उगाने का शौक रखते हैं, तो भिंडी की VBH 980 किस्म आपके लिए परफेक्ट है. 

Photo Credit: Canva

यह जल्दी तैयार होने वाली किस्म है, जो गमले में भी आसानी से खूब सारी हरी भिंडियां दे देती है.

VBH 980 का प्लांट छोटा होता है, इसलिए इसे गमले, बालकनी या छोटे बगीचे में बिना परेशानी उगाया जा सकता है.

यह किस्म तेजी से बढ़ती है और बोआई के करीब डेढ़ महीने बाद ही ताजी भिंडियां मिलने लगती हैं.

VBH 980 एक उन्नत हाइब्रिड किस्म है, जो साधारण भिंडी की तुलना में ज्यादा फल देती है.

इस किस्म में येलो मोज़ेक वायरस (YMV) के खिलाफ बेहतरीन प्रतिरोध होता है, जिससे पौधा कम बीमार पड़ता है.

इस किस्म का प्लांट लंबे समय तक फसल देता है. एक ही पौधा 30 से 40 बार तक तुड़ाई देने की क्षमता रखता है.

VBH 980 को ज्यादा ध्यान की जरूरत नहीं. सामान्य मिट्टी, धूप और पानी मिलने पर यह बढ़िया उत्पादन देती है.

कम जगह में अधिक उपज, जल्दी तुड़ाई और रोग प्रतिरोध इसे किचन गार्डन के लिए परफेक्ट बनाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गेंदे पर नहीं आ रहीं कलियां? अपनाएं ये 5 ट्रिक