सर्दियों में गेंदे के पौधे तो हरे-भरे दिखते हैं, लेकिन कलियां आने का नाम ही नहीं लेतीं? 

Photo Credit: Canva

अगर आपकी गार्डनिंग भी ऐसे ही अटक गई है, तो कुछ आसान ट्रिक्स आपके पौधे को फूलों से लदा बना सकती हैं.

सर्द मौसम में गेंदे की ग्रोथ धीमी पड़ जाती है, जिससे नई कलियां बनना रुक जाता है. पौधे को रोज 4–5 घंटे धूप जरूर दिलाएं.

सर्दियों में मिट्टी कठोर हो जाती है और जड़ों को हवा नहीं मिलती. हर 10–12 दिन में मिट्टी को हल्का-सा ढीला कर दें.

नीम की खली एक नेचुरल कीटनाशक है. इसे मिट्टी में मिलाने से फंगस दूर रहता है और जड़ें मजबूत होती हैं.

छिलकों को पानी में 2–3 दिन भिगोकर जो लिक्विड बनता है, वह पोटैशियम से भरपूर होता है. 

किचन वेस्ट कंपोस्ट मिट्टी की क्वालिटी बढ़ाता है. इससे पौधे को संतुलित पोषण मिलता है और नई कलियां बनती हैं.

सर्दियों में पौधे को बहुत कम पानी चाहिए. अधिक पानी से जड़ें सड़ सकती हैं और कली बनना रुक जाता है. 

डेड या पुरानी शाखाएं पौधे की एनर्जी खा जाती हैं. हल्की प्रूनिंग करने से नई शाखाएं निकलती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में मछली पालन से करें बंपर कमाई, जानें आसान तरीका!