मछलियों के लिए  बहुत खतरनाक है यह बीमारी, संकेत मिलते ही शुरू कर दें इलाज

Photo Credit: Canva

मछली पालन आज किसानों के लिए एक कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाला व्यवसाय बन चुका है.

लेकिन जैसे गाय, भैंस और मुर्गियों को बीमारियां हो जाती हैं, वैसे ही मछलियां भी कई बीमारियों की चपेट में आ जाती हैं.

अगर समय रहते इनका इलाज न किया जाए, तो मछलियों की मौत हो सकती है और किसान को नुकसान झेलना पड़ता है.

इसलिए जरूरी है कि मछली पालक किसान इन बीमारियों को पहचानें और सही इलाज अपनाएं.

काले चकत्तों की बीमारी मछलियों में बहुत आम है. इसस मछलियों की मौत भी हो जाती है

 जब मछलियों के शरीर पर काले चकत्ते दिखे तो समझिए कि तालाब में बीमारी फैल रही है.

मछलियों को पिकरिक एसिड के घोल वाले पानी में लगभग एक घंटे के लिए नहलाएं.

यह घोल शरीर की त्वचा पर मौजूद संक्रमण को खत्म करता है और मछलियों को राहत मिलती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: दूध भी, मांस भी! इस बकरी से होगी दोगुनी कमाई