सर्दी के मौसम में इस तरह करें मुर्गियों की देखरेख, नहीं लगेगी ठंड

Photo Credit: Canva

सर्दी का मौसम इंसानों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी कठिन होता है.

खासकर मुर्गी पालन करने वालों के लिए यह समय संभलकर चलने वाला होता है.

अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हो जाए, तो मुर्गियों में बीमारियां फैल सकती हैं और पूरा बैच खराब होने तक का खतरा बन जाता है.

 ऐसे में जरूरी है कि सर्दियों में मुर्गियों को ठंड से बचाने के लिए कुछ आसान और देसी उपाय अपनाए जाएं.

सबसे पहला कदम होता है ठंडी हवाओं को मुर्गीशाला के अंदर आने से रोकना.

इसके लिए चारों तरफ तिरपाल, बोरा या प्लास्टिक शीट लगाकर मुर्गीशाला को ढक देना चाहिए.

इससे अंदर का तापमान नियंत्रित रहता है और सीधी ठंडी हवा अंदर नहीं घुसती.

ध्यान रहे कि दिन में हल्की धूप आने के लिए थोड़ी जगह खुली छोड़ना जरूरी है, ताकि नमी जमा न हो.

सर्दियों में मुर्गियों  के लिए 30 से 35 डिग्री तापमान आदर्श माना जाता है. इसके लिए देसी तरीकों का सहारा लिया जा सकता है.

 लकड़ी के बुरादे को लोहे की भट्टी या ड्रम में जलाकर मुर्गीशाला में रखा जा सकता है. इससे लगातार गर्माहट बनी रहती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या गाय-भैंस को संगीत सुनाने से दूध उत्पादन बढ़ता है?