क्या आपने कभी सोचा है कि संगीत सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि पशुओं के लिए भी फायदेमंद हो सकता है? 

Photo Credit: Canva

गायों और भैंसों को हल्का और सुखद संगीत सुनाने से उनका ऑक्सीटोसिन हार्मोन सक्रिय होता है, जो दूध की मात्रा बढ़ाता है.

संगीत सुनने वाली गायें और भैंसें तनाव-मुक्त रहती हैं, जिससे उनका व्यवहार शांत और प्राकृतिक बनता है.

गायों के लिए मधुर संगीत का स्तर 75 डेसिबल तक होना चाहिए. इससे ज्यादा आवाज हानिकारक हो सकती है.

देसी नस्ल की गायों में संगीत सुनाने से मातृत्व भावना और दुधारु क्षमता पर सकारात्मक असर पड़ता है.

नियमित संगीत से दूध में फैट और सॉलिड नॉन-फैट (SNF) की मात्रा बढ़ती है, जिससे दूध की गुणवत्ता उत्कृष्ट होती है.

गायों को अकेले और तनावग्रस्त रखने के बजाय संगीत सुनाने से उनकी दिनचर्या में सुधार आता है.

जैसे इंसान का मूड संगीत से बेहतर होता है, वैसे ही गाय और भैंस भी संगीत सुनकर मानसिक रूप से तंदुरुस्त रहती हैं.

लगातार मधुर संगीत सुनाने से लंबे समय में दूध की मात्रा में स्थायी वृद्धि और पशु स्वास्थ्य में सुधार देखा गया है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गुजरात की ये गाय बन रही किसानों की फेवरेट, जानें