Photo Credit: Canva
उच्च दूध क्षमता, कठिन मौसम में टिकने की शक्ति और शांत स्वभाव इसे किसानों की पसंद बनाते हैं.
एक बार ब्यांत देने के बाद डांगी गाय 800 लीटर या उससे अधिक दूध देती है. रोजाना 4–6 लीटर तक दूध निकालना संभव है.
1–4 गायों के माध्यम से किसान महीने में लाखों रुपये कमा सकते हैं. बछड़े और बछियों की भी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है.
डांगी गाय गर्मी, सर्दी और बारिश जैसे हर मौसम में आसानी से ढल जाती है और कम देखभाल में भी जीवित रहती है.
सफेद शरीर पर लाल या काले धब्बे, मोटे छोटे सींग, चमकदार और लचीली त्वचा इसकी पहचान है.
डांगी के बैल भारी खेत जोतने के काम में सक्षम हैं. इनकी गर्दन और कूबड़ मजबूत होने के कारण ये काम में उत्कृष्ट हैं.
डांगी गाय और बैल मिलनसार और शांत स्वभाव के होते हैं, जिससे इन्हें संभालना आसान है और नुकसान नहीं पहुंचाते.
कम बीमारी पकड़ती हैं, दवाइयों पर खर्च कम होता है और कीड़े-मकोड़ों व संक्रमण का खतरा न्यूनतम रहता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.