Photo Credit: Canva
किसी भी फसल की बुवाई के लिए मिट्टी में पर्याप्त नमी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि नमी की कमी से पैदावार घट जाती है.
किसान खुद खेत की नमी जांच सकते हैं. इसके लिए मिट्टी का एक लड्डू बना लें. वह आसानी से बिखरता नहीं है तो नमी सही है.
चना बुवाई का सही समय नवंबर के मध्य तक है. देशी चने के लिए 75- 100 किलो बीज प्रति हेक्टेयर लगाएं.
बीज को 8–10 सेंटीमीटर गहराई पर नमी वाली मिट्टी में बोएं. दीमक से बचाव के लिए अंतिम जुताई के समय कीटनाशक डालें.
खेती शुरू करने से पहले मिट्टी पलटने वाले हल से जुताई करें, फिर 2–3 बार कल्टीवेटर चलाकर हर बार पाटा लगाएं.
ताकि मिट्टी नरम और नमीदार रहे. खेत में जल निकासी की व्यवस्था जरूरी है ताकि पानी जमा न हो, क्योंकि चना जलभराव सहन नहीं करता.
नियमित रूप से इस नैचुरल फर्टिलाइजर का उपयोग करने से पौधों की पत्तियां हरी-भरी और चमकदार दिखती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.