PC: Canva
गाय का दूध बढ़ाने के लिए लोग ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं, जोकि खतरनाक है.
दूध पीने वालों के लिए भी यह जानलेवा हो सकता है? ऐसे में आज जानते हैं दूध बढ़ाने के देसी जुगाड़.
गाय-भैंस में दूध बनने और बहने की प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाला एक खास हार्मोन होता है.
इस हार्मोन को ऑक्सीटोसिन कहा जाता है. यह हार्मोन मस्तिष्क के हाइपोथेलेमस हिस्से में बनता है और पिट्यूटरी ग्रंथि में जमा होता है.
जब पशु शांत, सुरक्षित और खुश होता है, तो यह हार्मोन सक्रिय होकर दूध स्त्राव को बढ़ावा देता है.
पशु चिकित्सकों का मानना है कि अगर गाय-भैंस खुश रहे, तो ऑक्सीटोसिन हार्मोन खुद-ब-खुद बनने लगता है.
एक्सपर्ट कहते हैं कि पशुओं से प्यार से करने पर उनके मस्तिष्क में हाइपोथेलेमस ज्यादा बनता है.
इसलिए दूध निकालते समय संगीत चलाएं.यह मस्तिष्क को शांति देता है और हार्मोन को सक्रिय करता है.
गाय की पीठ सहलाएं. इससे उसे सुकून मिलता है और दूध बहाव बेहतर होता है.
पुचकारें, नाम लेकर बुलाएं, क्यां जानवर भी भावनाएं समझते हैं. ऐसे में गायें दूध ज्यादा देती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.