दूध दुहने से पहले कुछ आसान नियम अपनाकर आप अपने पशुओं को स्वस्थ रखें और व्यवसाय में लाभ बढ़ाएं.

Photo Credit: Unsplash

दूध दुहने से पहले पशुपालक को हाथ, शरीर और सिर को साफ रखना चाहिए. टोपी या साफ कपड़े से सिर ढकें.

दूध दुहने की शुरुआत में थन की पहली धार को फेंक दें. इससे थन में जमा गंदगी और बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं.

दूध दुहने के बाद थनों को साफ पानी से धोएं, जीवाणुनाशक घोल का छिड़काव करें और सूती कपड़े से पोंछें. 

दूध दुहते समय पशु की पूंछ को पीछे के पैरों से हल्के से बांध दें, ताकि दूध और गंदगी बर्तन में न गिरे.

समय-समय पर थनों की थनैला (थन का रोग) की जांच करें. इससे बीमारी जल्दी पकड़ी जा सकती है.

स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण दूध उत्पादन से बाजार में इसकी मांग बढ़ती है और पशुपालकों की आमदनी भी बढ़ती है.

छोटे-छोटे साफ-सफाई और दुहाई के नियम अपनाने से दूध की गुणवत्ता बढ़ती है और बाजार में बेहतर कीमत मिलती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कड़ाके की ठंड में ऐसे करें गाय-भैंस की देखभाल!