पशुपालन कमाई का मजबूत सहारा है, लेकिन थोड़ी-सी लापरवाही दूध उत्पादन को तुरंत प्रभावित कर देती है.

Photo Credit: Canva

सही सफाई, पोषण और देखभाल से किसान अपने पशु से अधिक और बेहतर दूध पा सकते हैं.

गंदा बाड़ा पशु को बीमार करता है और दूध कम कर देता है. रोज सफाई, सूखे बिछावन और ताजी हवा का इंतजाम रखें.

पुराना, गंदा या फफूंद लगा चारा पशु का स्वास्थ्य बिगाड़ देता है. हमेशा ताजा चारा, साफ दाना और पानी दें.

गर्मी में ठंडा पानी से नहलाना, मक्खियों से बचाएं और छाया में रखें. सर्दी में हवा से बचाएं और गुनगुना पानी दें.

दाल, खली, ज्वार, बाजरा और मक्का जैसे दाने पशु के शरीर को मजबूत बनाते हैं और दूध की मात्रा स्थिर रखते हैं. 

दूध को गाढ़ा और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए तिल, सरसों, मूंगफली और अलसी की खली बहुत लाभकारी है. 

हर मौसम में पशु को खूब पानी मिलना चाहिए. पानी की कमी से दूध बनने की क्षमता कम हो जाती है.

दूध निकालने का समय बदलते रहने से पशु तनाव में आ जाता है. रोज एक ही समय पर दूध निकालें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: 725 लीटर तक दूध देती है ये गाय, किसानों को बना देगी अमीर