Photo Credit: Canva
पोषण, साफ-सफाई और सही प्रबंधन—ये तीन बातें आपके दूध उत्पादन को कई गुना बढ़ा सकती हैं.
गाय-भैंस को हरा चारा, सूखा चारा, दाना, खली और मिनरल मिक्स संतुलित मात्रा में दें.
पशुओं का रहने का स्थान हमेशा सूखा, खुला और हवादार रखें. यदि पशु तनाव में हों तो दूध उत्पादन 20–30% तक घट सकता है.
गाय-भैंस को दिनभर साफ और पर्याप्त पानी मिलता रहे. पानी की कमी से भूख कम होती है और दूध भी कम आता है.
सही नस्लें जैसे गिर, साहिवाल, मुर्रा, जर्सी आदि ज्यादा दूध देती हैं. अच्छी नस्ल का पशु लंबे समय में अधिक लाभ देता है.
वैकसीनेशन, डिवार्मिंग और समय-समय पर पशु चिकित्सक की जांच दूध की गुणवत्ता और मात्रा दोनों को सुरक्षित रखती है.
सुबह और शाम एक ही समय पर दूध निकालें. समय बदलने से पशु तनाव में आते हैं और दूध कम हो जाता है.
दूध निकालने से पहले थनों की सफाई करें और साफ बर्तनों में ही रखें. इससे गुणवत्ता बेहतर रहती है.
दूध देने वाली गाय-भैंसों को ऊर्जा से भरपूर चारा (मक्का, ज्वार) और प्रोटीन युक्त खली दें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.