Photo Credit: Canva
जी हां, पानी का सही संतुलन ही स्वस्थ पशु और बढ़िया दूध उत्पादन की कुंजी है. जानें कैसे रखें ध्यान.
सुबह, दोपहर और शाम – इन तीन समय पर पानी देना सबसे सही माना जाता है. इससे पशु तरोताजा रहते हैं.
गंदा या ठहरा हुआ पानी बैक्टीरिया फैलाता है. इसलिए रोजाना बर्तन धोकर पशुओं को साफ और छना हुआ पानी ही दें.
गर्मी में पशु को 40–60 लीटर और सर्दियों में 30–40 लीटर पानी देना चाहिए. सर्दियों में गुनगुना पानी देना बेहतर रहता है.
जरूरत से ज्यादा पानी पिलाने पर गैस, अपच और दस्त की समस्या हो सकती है. साथ ही दूध की गुणवत्ता भी घट जाती है.
गर्भवती या दूध देने वाले पशुओं को सामान्य से 20% ज्यादा पानी दें, ताकि शरीर में पोषण और दूध दोनों की कमी न हो.
गंदे पानी से संक्रमण फैल सकता है, जिससे पशु बीमार पड़ जाते हैं. साफ पानी दूध की क्वालिटी भी बढ़ाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.