गर्भवती गाय-भैंस का दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है, लेकिन इसके सेवन में सावधानी जरूरी है. 

PC: Canva

सही जानकारी और उबालकर पिया गया दूध सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है.

गर्भवती गाय-भैंस के दूध में प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन सामान्य दूध से ज्यादा होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.

इस दूध में एंटीबॉडीज होते हैं, जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.

गर्भावस्था में पशु के शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं, जो दूध की गुणवत्ता और सेहत पर असर डाल सकते हैं.

छोटे बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को यह दूध सीधे पीना नुकसानदेह हो सकता है, इसलिए सावधानी जरूरी है.

गर्भवती पशु का दूध पीने से पहले अच्छी तरह उबालना जरूरी है, ताकि संक्रमण का खतरा कम हो जाएं.

जरूरत से ज्यादा दूध निकालने से गर्भवती पशु कमजोर हो सकती है और गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास पर भी असर पड़ सकता है.

इस दूध के सेवन से पहले पशु चिकित्सा विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें, ताकि सेहत से जुड़े खतरे कम हो सकें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ₹15,000 से कम में शुरू करें देसी मुर्गी पालन, यहां जानें