सर्दियों में अगर पशुओं की सही देखभाल न की जाए, तो दूध कम होना और बीमारी बढ़ना तय है. 

Photo Credit: Canva

इसी को ध्यान में रखते हुए पशु विशेषज्ञ और विभाग ठंड के मौसम में खास देखभाल की सलाह देते हैं.

जनवरी में पशुओं को ठंडा पानी पिलाना नुकसानदायक हो सकता है. इससे सर्दी, खांसी और पेट की दिक्कत बढ़ती है.

पशुओं को हल्का गुनगुना पानी देने से शरीर गर्म रहता है और पाचन भी सही बना रहता है.

दिन में दो से तीन बार ताजा और साफ पानी जरूर दें, ताकि पशु कमजोर न पड़ें.

सर्दियों में पशुओं को ज्यादा ताकत की जरूरत होती है, क्योंकि शरीर ज्यादा ऊर्जा खर्च करता है.

थोड़ी मात्रा में तेल और गुड खिलाने से पशुओं को अंदर से गर्मी मिलती है और दूध पर भी अच्छा असर पड़ता है.

तेल और गुड जरूरत से ज्यादा देने पर पेट खराब हो सकता है, इसलिए मात्रा का ध्यान रखें.

चार महीने से ज्यादा उम्र के पशुओं को खुरपका मुंहपका का टीका जरूर लगवाएं, ताकि बीमारी से बचाव हो सके.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में पशुओं के लिए डिवर्मिंग क्यों है जरूरी?