बरसात का मौसम जहां खेत-खलिहान को जीवन देता है, वहीं पशुपालकों के लिए यह चुनौती लेकर आता है. 

Photo Credit: Canva

बारिश में गाय-भैंसों की भूख अचानक कम हो जाती है और दूध का उत्पादन घटने लगता है. 

ऐसे समय में कुछ घरेलू नुस्खे न सिर्फ उनकी भूख बढ़ाते हैं बल्कि सेहत और ताकत भी बरकरार रखते हैं.

अजवाइन-गुड़ का मिश्रण पाचन को दुरुस्त रखता है और भूख को बढ़ाता है, जिससे पशु पर्याप्त चारा खाने लगते हैं.

हींग वाला पानी खासकर भैंसों के लिए फायदेमंद है. यह गैस और अपच जैसी समस्याओं को दूर कर भूख बढ़ाने में मदद करता है.

मेथी व सरसों की खली मॉनसून में पशुओं को ताकत देने और उनकी भूख को जगाने का प्राकृतिक उपाय मानी जाती है.

नमक का घोल या ढेला समय-समय पर देने से पाचन सुधरता है और खाने की इच्छा बढ़ती है.

इन उपायों से पशु बीमारियों से दूर रहते हैं और उनकी सेहत पर सकारात्मक असर पड़ता है.

नियमित नुस्खों के प्रयोग से दूध की मात्रा घटने की बजाय स्थिर रहती है और पशुपालकों को घाटा नहीं होता.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: दूध भी, मांस भी! इस बकरी से होगी दोगुनी कमाई