दुनिया में कई प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जिनकी कीमत सुनकर लोग चौंक जाते हैं. सोचिए, अगर दूध भी हजारों रुपये में बिके तो? 

Photo Credit: Canva

जी हां, एक खास तरह का दूध अपनी दुर्लभता के कारण इतना महंगा है कि इसे सबसे एक्सक्लूसिव दूध कहा जाता है.

गधी एक दिन में केवल 1 लीटर दूध देती है, इसी वजह से यह बेहद दुर्लभ और महंगा माना जाता है.

गधी का दूध लंबे समय तक स्टोर नहीं किया जा सकता, इसकी जल्दी खराब होने की प्रवृत्ति इसे और कीमती बना देती है.

इस दूध में कम फैट और कैलोरी होती है, जबकि विटामिन डी, प्रोटीन और मिनरल्स की मात्रा अधिक होती है.

गधी का दूध स्वाद और संरचना में इंसान के दूध से काफी मिलता-जुलता माना जाता है.

गधी का दूध स्किनकेयर और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में काफी मशहूर है क्योंकि यह त्वचा को मुलायम और स्वस्थ बनाए रखता है.

गधी के दूध से बनने वाला “पुले चीज” दुनिया का सबसे महंगा चीज है, जिसकी कीमत लाखों रुपये तक पहुंचती है.

भारत में गधी का दूध करीब ₹5,000 प्रति लीटर बिकता है, जबकि चीन जैसे देशों में इसकी मांग सबसे ज्यादा है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गुजरात की ये गाय बन रही किसानों की फेवरेट, जानें