Photo Credit: Canva
नेपियर घास दुधारू पशुओं के लिए बेहद लाभदायक है. इसे खिलाने से गाय-भैंस की दूध देने की क्षमता तेजी से बढ़ती है.
इस घास को गन्ने की तरह डंठल के टुकड़ों से लगाया जाता है. कम मेहनत में इसकी खेती तैयार हो जाती है.
नेपियर घास 4–5 फीट तक बढ़कर मात्र चार महीने में कटने लायक हो जाती है.
नेपियर घास अन्य चारे से कई गुना ज्यादा देती है—एक हेक्टेयर में 80 टन तक हरा चारा मिलता है.
नेपियर में 8–12% प्रोटीन होता है, जबकि हाईब्रिड किस्मों में सही कटाई पर यह 14–18% तक पहुंच जाता है.
यह चारा गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और बैलों सभी के लिए पौष्टिक है. यह उनके वजन, ग्रोथ और स्टैमिना को तेजी से बढ़ाता है.
नेपियर घास खेत की मेड़ों, किनारों और खाली जगहों पर भी सफलतापूर्वक उगाई जा सकती है.
इस घास में रोगों का असर बेहद कम होता है, जिससे किसान को दवा पर खर्च नहीं करना पड़ता.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.