Photo Credit: Canva
खासकर एक देसी गाय ऐसी है, जिसे पालना कमाई की मशीन लगाने जैसा माना जा रहा है.
रेड सिंधी गाय को देसी नस्लों में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय माना जाता है, जो गिर और साहीवाल से भी अलग और खास है.
यह गाय प्रतिदिन करीब 15 से 20 लीटर दूध देती है, जो देसी गायों में बेहद शानदार उत्पादन माना जाता है.
रेड सिंधी गाय एक बार में लगभग 1800 लीटर या उससे अधिक दूध देने की क्षमता रखती है.
इस नस्ल की खास बात यह है कि यह सामान्य हरा और सूखा चारा खाकर भी भरपूर दूध देती है.
हल्का लाल रंग, संतुलित कद, 320–340 किलो वजन और मजबूत शरीर इसकी पहचान को आसान बनाते हैं.
रेड सिंधी गाय अलग-अलग मौसम में आसानी से ढल जाती है, जिससे बीमारियों का खतरा कम रहता है.
इसके दूध में प्रोटीन और जरूरी पोषक तत्व अधिक होते हैं, जिससे बाजार में इसकी मांग बनी रहती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.