ठंड में हर पशुपालक परेशान रहता है कि बिना रोज हरा चारा दिए भी पशुओं का दूध कैसे बनाए रखा जाए. 

Photo Credit: Canva

सही जानकारी और थोड़ी समझदारी से आप अपने पशुओं की सेहत और दूध उत्पादन दोनों को बढ़ा सकते हैं.

हरा चारा हर समय उपलब्ध न हो तो भी दाना और सूखा चारा सही मात्रा में देना आवश्यक है. 

भैंस के लिए 1 लीटर दूध पर लगभग आधा किलो दाना और गाय के लिए 400 ग्राम पर्याप्त होता है. 

पशुओं में कैल्सियम की कमी से दूध उत्पादन घट सकता है. रोज कैल्सियम देने से दूध की मात्रा बनी रहती है.

मिनरल मिक्सचर में मौजूद जरूरी खनिज तत्व शरीर की चमक बढ़ाते हैं और बार-बार बीमार पड़ने की समस्या कम करते हैं.

समय पर आहार, कैल्सियम, मिनरल और साफ-सफाई सुनिश्चित करने से बिना हरे चारे के भी अच्छा दूध मिलता है.

नई तकनीकों और सेक्स सॉर्टेड सीमन के इस्तेमाल से भविष्य में ज्यादा दूध देने वाले स्वस्थ पशु तैयार किए जा सकते हैं.

संतुलित आहार और दाने से पशु को ऊर्जा मिलती है, जिससे वह ठंड और मौसम की मार झेलते हुए स्वस्थ रहता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: देसी अंडे से कमाएं लाखों! 200 मुर्गियों से शुरू करें बिजनेस