PC: Canva
यह इंसानों की नहीं, बल्कि गाय-भैंस जैसे दूध देने वाले पशुओं के लिए बनाई गई खास डाइट है.
ये गेहूं चोकर, सरसों खल, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, कॉपर और नमक जैसे मिनरल्स से तैयार होती है.
यह चॉकलेट आसानी से हजम होती है और पोषक तत्व सही तरीके से शरीर तक पहुंचते हैं.
इसे खिलाने से दूध की मात्रा 20–25% तक बढ़ जाती है और गुणवत्ता भी बेहतर होती है.
बच्चा देने के बाद पशु जल्दी स्वस्थ होते हैं और गर्भधारण की क्षमता बढ़ती है.
यह थकान व कमजोरी दूर करती है और बार-बार बीमार होने की समस्या कम करती है.
केवल हरा या सूखा चारा काफी नहीं, यह चॉकलेट सस्ते दाम में सम्पूर्ण पोषण देती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.