PC: Canva
गेंदा गर्मी, सर्दी और बरसात—साल के तीनों मौसम में उगाया जा सकता है, जिससे किसान को निरंतर आय होती है.
पूसा बहार: अफ्रीकी प्रजाति का यह गेंदा 95–100 दिनों में फूल देता है. पौधे की ऊंचाई 75–85 सेमी होती है.
पूसा दीप: फ्रेंच गेंदा की प्रजाति, 85–95 दिनों में फूल देती है. ये गहरे भूरे रंग के फूलों के कारण खूब पसंद की जाती है.
पूसा अर्पिता: यह भी फ्रेंच गेंदा की प्रजाति है, दिसंबर से मध्य फरवरी में फूल देती है. इसके फूल हल्के नारंगी रंग होते हैं.
पूसा बसंती: यह किस्म बगीचों और गमलों दोनों में लगाई जाती है. 135–145 दिनों में मध्यम आकार के पीले फूल देती है.
पूसा ऑरेंज मैरीगोल्ड: 125–136 दिनों में बड़े और गहरे नारंगी फूल देती है. यह औषधीय उद्योगों में भी काम आता है.
पूसा ऑरेंज की पंखुड़ियों में कैरोटीनॉयड तत्व होता है, जो मुर्गियों के अंडे की जर्दी और उत्पादन दोनों को बढ़ाने में सहायक है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.