PC: Canva
इसकी कमाई सुनकर हर कोई आपसे यही पूछेगा की भाईसाहब "कौन सी भैंस है ये?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मेहसाणा भैंस की. सही देखभाल करने पर यह रोजाना लगभग 15 लीटर तक दूध देती है.
इस नस्ल की भैंस के दूध में लगभग 8% फैट पाया जाता है, जिससे क्वालिटी बढ़ती है.
मेहसाणा भैंस का दूध डेयरी प्रोडक्ट्स बनाने के लिए बेहतरीन माना जाता है.
यह नस्ल काफी मजबूत होती है और लंबे समय तक दूध देने का क्षमता रखती है.
मेहसाणा भैंस अन्य नस्लों की तुलना में बीमारियों से कम प्रभावित होती है.
उच्च उत्पादन और अच्छी क्वालिटी की वजह से किसान इस नस्ल को पसंद करते हैं.
यह नस्ल साधारण देखभाल में भी अच्छे परिणाम देती है, जिससे खर्चा कम होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.