Photo Credit: Canva
ऐसे में सरसों की खली पशुपालकों के लिए सर्दियों का सबसे असरदार आहार साबित हो रही है.
सरसों की खली में मौजूद वसा और प्रोटीन पशुओं के शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं, जिससे वे ठंड से सुरक्षित रहते हैं.
यह खली उच्च गुणवत्ता वाला प्रोटीन प्रदान करती है, जो पशुओं की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है.
सर्दियों में पशुओं की भूख कम हो जाती है. सरसों की खली खिलाने से उनकी भूख खुलती है और पाचन बेहतर होता है.
दुधारू गाय और भैंस को नियमित मात्रा में सरसों की खली देने से दूध की मात्रा और गुणवत्ता में सुधार आता है.
इसमें मौजूद खनिज तत्व और पोषक तत्व पशुओं की इम्युनिटी बढ़ाते हैं, जिससे वे सर्दी से जुड़ी बीमारियों से बचे रहते हैं.
सरसों की खली हड्डियों और मांसपेशियों को ताकत देती है, जो बछड़ों और कमजोर पशुओं के लिए फायदेमंद है.
सर्दियों में पशुओं में आलस्य और सुस्ती आम समस्या होती है. खली का सेवन उन्हें एक्टिव बनाए रखता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.