नेपियर घास एक बहुपयोगी फसल है, जो आसानी से उगाई जा सकती है और सालभर हरा चारा देती है. 

Photo Credit: Canva

नेपियर घास सामान्य जमीन, खेत की खाली जगह, मेड़ या गमलों में भी उगाई जा सकती है.

एक हेक्टेयर में सालभर 300–400 क्विंटल तक हरा चारा प्राप्त होता है. हर 45–50 दिन में कटाई की जा सकती है.

इस घास की कटाई के बाद पशुओं को लगातार ताजा चारा मिलता है, जिससे उनकी सेहत और दूध उत्पादन दोनों बेहतर रहते हैं.

नेपियर घास में प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जिससे पशु ऊर्जावान रहते हैं.

पशु जब नेपियर घास खाते हैं, तो उनका दूध उत्पादन बढ़ता है और शरीर की ऊर्जा भी बेहतर बनी रहती है.

इस घास में कीट और फफूंदी का खतरा नहीं होता. एक बार लगाने पर यह 5–6 साल तक उत्पादन देती है.

नेपियर घास की नरम और स्वादिष्ट बनावट के कारण पशु इसे आसानी से खा और पचा लेते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: हरी, पीली, लाल शिमला मिर्च, क्या है तीनों में फर्क?