सर्दियों में दुधारू पशुओं के दूध उत्पादन पर ठंड और कम पोषण का बड़ा असर पड़ता है. 

Photo Credit: Canva

इस समय सही चारा उनकी सेहत और दूध बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है. नेपियर घास ठंड में दूध बढ़ाने का बेहतरीन विकल्प है.

नेपियर घास में प्रोटीन और फाइबर की उच्च मात्रा होती है, जो दूध उत्पादन को 10–15 दिनों में बढ़ा देती है.

ठंड में पशु अपनी ऊर्जा शरीर को गर्म रखने में खर्च करते हैं, नेपियर घास उनके शरीर को मजबूत रखती है और ऊर्जा देती है.

एक बार लगाने पर नेपियर घास लंबे समय तक काटी जा सकती है, जिससे महंगे दानेदार चारे पर खर्च घटता है.

गर्मी, सर्दी और बारिश—तीनों मौसम में यह आसानी से फलती-फूलती है और अन्य घासों से ज्यादा पैदावार देती है.

इसके नियमित सेवन से पशु का वजन तेजी से बढ़ता है और शरीर मजबूत बनता है.

घास की मुलायम पत्तियां पशु आसानी से खा लेते हैं, जिससे पाचन बेहतर होता है और पेट की समस्याएं कम होती हैं.

ताजा कटाई की घास को छोटे टुकड़ों में काटकर सूखे भूसे या अन्य चारे के साथ मिलाकर दें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में मछली पालन से करें बंपर कमाई, जानें आसान तरीका!