PC: Canva
इस समस्या का आसान और देसी इलाज सरसों के तेल और गेहूं के आटे से बनाई जाने वाली दवा है.
इसके लिए सबसे पहले 200 से 300 ग्राम शुद्ध सरसों का तेल लें, जो दूध बढ़ाने में मदद करता है.
250 ग्राम गेहूं का आटा लें और उसमें सरसों का तेल डालकर अच्छे से गूंथ लें.
यह मिश्रण पूरी तरह मुलायम और लचीला होना चाहिए ताकि पशु आसानी से खा सके.
तैयार दवा को हमेशा शाम को ही दें, और वह भी चारा व पानी देने के बाद.
दवा खिलाने के बाद पशु को कुछ भी और खाने-पीने के लिए न दें, ताकि असर जल्दी हो.
हफ्तेभर तक रोज़ाना देने पर दूध उत्पादन में स्पष्ट बढ़ोतरी होती है और पशु की सेहत भी सुधरती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.