Photo Credit: Canva
कुछ छोटे-छोटे बदलाव सही डाइट, पर्याप्त पानी और पौष्टिक फीड से दूध की मात्रा और गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती हैं.
गर्मियों में पशु डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं, जिससे दूध घट जाता है. स्वच्छ और पर्याप्त पानी हमेशा उपलब्ध कराएं.
कैल्शियम हड्डियों के साथ-साथ दूध की क्वालिटी और मात्रा बढ़ाने में मदद करता है.
गाय की डाइट में चोकर, चूनी, भूसा और पौष्टिक चारा शामिल करें. इससे एनर्जी और पोषण दोनों बढ़ते हैं.
मक्का, मूंगफली, सरसों की खली, बिनौला और अंकुरित जवा जैसे अनाज दूध उत्पादन में सहायक होते हैं.
पशु के आहार में 60% हरा और 40% सूखा चारा रखें. इससे पाचन बेहतर होता है और दूध उत्पादन स्थिर रहता है.
अचानक डाइट बदलने से पशु का पाचन बिगड़ सकता है, इसलिए नया आहार धीरे-धीरे शामिल करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.