किसान खेती के साथ मुर्गी पालन को अपनाकर अंडे और मांस की बढ़ती मांग का लाभ उठा रहे हैं.

Photo Credit: Canva

ब्रूडर में सही गर्मी, चिक गार्ड और स्वस्थ चूजों का चयन उनकी सेहत और विकास के लिए जरूरी है.

चूजों को शुरुआती दलिया और बाद में ग्रिट देना, उम्र के अनुसार संतुलित फीड देना और नमी से बचाना लाभकारी होता है.

फार्म में आने-जाने वाले लोगों को सीमित करें, जूते साफ कराएं और नियमित टीकाकरण कराएं ताकि बीमारी का खतरा कम हो.

कीटाणुनाशक का उपयोग, नियमित साफ-सफाई और हवादारी बनाए रखना चूजों और मुर्गियों की सेहत के लिए जरूरी है.

पानी, तापमान, हवादारी और साफ-सफाई पर ध्यान देकर और एक्सपर्ट सलाह लेकर फार्म का प्रबंधन बेहतर किया जा सकता है.

संतुलित और ताजा स्टार्टर्स, ग्रोअर्स, फिनिशर फीड, विटामिन्स और मिनरल्स मुर्गियों को स्वस्थ और मजबूत बनाते हैं.

चूजों और मुर्गियों का समय-समय पर निरीक्षण, टीकाकरण और रोग नियंत्रण मुनाफे को सुनिश्चित करता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: भैंस के दूध को बढ़ाने के लिए क्या घरेलू उपाय हैं?