Photo Credit: Canva
संतुलित आहार, हरा और सूखा चारा, साथ ही पोषण वाले घरेलू नुस्खे दूध की मात्रा बढ़ा सकते हैं.
भैंस का दूध बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट युक्त संतुलित आहार देना जरूरी है.
हरा चारा दूध उत्पादन बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है, जैसे लोबिया घास, बरसीम और जई.
सूखा चारा भी महत्वपूर्ण है; गेहूं का भूसा, धान का भूसा और चने का भूसा खिलाना लाभकारी है.
हरे और सूखे चारे का संतुलित मिश्रण भैंस के पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है.
दूध की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए दलिया, गुड़ और मेथी का मिश्रण भैंस को दिया जा सकता है.
नारियल को पीसकर भैंस के आहार में मिलाने से पोषण बढ़ता है और दूध की मात्रा में सुधार होता है.
नियमित और समय पर भोजन देने से भैंस अधिक दूध देती है और स्वस्थ रहती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.